लखनऊ।
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में उस समय सैकड़ों लोगों की जान बच गई जब एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर गिर गया। पायलट ने अपने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए उसे बस्ती से दूर ले गया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक लड़ाकू विमान जलता हुआ बस्ती से दूर गिरा। जानकारी के अनुसार या हादसा कुशीनगर के हेतिमपुर में हुआ। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार आग की लपटों में घिरा जगुआर लड़ाकू विमान हेतिमपुर पुल के ऊपर लहराता हुआ उड़ रहा था। लोगों में भगदड़ मच गई । लेकिन यह विमान गंडक नदी की ओर बढ़ गया। पायलट इसे नदी की ओर ले गया जिससे कोई जानमाल का नुकसान न हो। सूत्रों के अनुसार हालात जब काबू से बाहर हो गए तो पायलट विमान को ऑटो मोड़ में कर पैराशूट से कूद गया। विमान बस्ती से 300 मीटर दूर जाकर गिरा। विमान गिरते ही अफरातफरी मच गई। सूचना पर डीएम समेत बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव के लिए वायु सेना का एक और विमान भी पहुंच गया। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।