देहरादून। अनीता रावत
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। मतदाताओं की लाइनों को देखकर अधिक से अधिक मतदान होने की संभावना है।
इससे जहां युवा वोटरों में उत्साह का माहौल है वहीं महिलाएं भी इस चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही है। इसके अलावा युवा वोटरों में पहली बार मतदान करने वालों में भी सांसद चुनने को लेकर काफी खुशी है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, पौड़ी, कोटद्वार, टिहरी, श्रीनगर उत्तरकाशी, विकासनगर, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, चौबटाखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, बीरोंखाल, लैंसडाउन, दुगड्डा, सतपुली, नैनीडांडा, रिखणीखाल आदि मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी रही।
इसके अलावा गांव से भी समूह के रूप में ग्रामीण मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर, कालाढूंगी, खटीमा, किच्छा, अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, पिथौरागढ़, चंपावत, टनकपुर आदि मतदान केंद्रों में वोटों की लाइन सुबह से ही लग गई थी, जिससे कि सांसद प्रत्याशियों चेहरे पर खुशी नजर आई। इसके अलावा सांसद प्रत्याशियों ने खुद भी वोट किया और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया।