फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा पर 22 अरब से अधिक का जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय

लंदन। फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है। मेटा पर 22.43 अरब रुपये (251 मिलियन यूरो) का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। यूरोपीय संघ (ईयू) की गोपनीयता निगरानी संस्था ने यह जुर्माना 2018 में हुए डाटा चोरी की जांच के बाद लगाया है, जिसमें लाखों यूजर प्रभावित हुए थे। आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने उल्लंघन की जांच पूरी करने के बाद जुर्माना लगाया। आयरिश निगरानी संस्था के मुताबिक, हैकर्स ने प्लेटफॉर्म के कोड में बग का फायदा उठाकर यूजर के अकाउंट तक पहुंच बनाई, जिससे उन्हें एक्सेस टोकन के रूप में डिजिटल कुंजी चुराने की अनुमति मिल गई थी। नियमों के उल्लंघन पाए जाने के बाद निगरानी संस्था ने कंपनी को फटकार भी लगाई और 22,42,02,48,892.80 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं मेटा ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। उसने बयान दिया कि यह निर्णय 2018 की एक घटना से संबंधित है। तब समस्या की पहचान होते ही प्रभावित लोगों को सूचित कर तुरंत कार्रवाई की गई थी। साथ ही बग का पता चलने के बाद उसने अमेरिका और यूरोप में एफबीआई और नियामकों को सतर्क कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *