नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। सोमवार को 46 भारतीयों को अफगानिस्तान से निकाला गया। इसके एक दिन बाद भारतीय दूतावास के कर्मचारियों, उनके परिवारों और सुरक्षा कर्मियों सहित लगभग 150 लोगों को काबुल से एक विशेष भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा देश वापस लाया गया। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि काबुल एयर स्पेस बंद होने के बाद भी भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला गया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में भी भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस ग्लोबमास्टर विमान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाने का संकल्प लिया है। बाकी फंसे नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने के लिए हर रोज ऐसी उड़ानें संचालित की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत अपने बचाव प्रयासों को तेज कर रहा है और अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना की और उड़ानें तैयार हैं। सिंधिया ने बताया, हमारे मंत्रालय ने अफगानिस्तान में हालिया स्थिति के मद्देनजर काबुल से सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए हर दिन उड़ानों की व्यवस्था की है। हमारी उड़ानें रविवार तक रोजाना चल रही थीं। उन्होंने बताया कि काबुल एयर स्पेस बंद होने के बाद भी हमारे पीएम ने संकल्प लिया कि प्रत्येक भारतीय हमारी जिम्मेदारी है। हमने भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलिस ग्लोबमास्टर विमान को काबुल भेजा और हर दिन काबुल से 130-150 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस ला रहे हैं। मंगलवार को ग्लोबमास्टर विमान जामनगर में उतरा। ईंधन भरने के बाद उसने उड़ान भरी और दिल्ली के हिंडन एयरबेस पर उतरा। ये उड़ानें हर दिन चालू हैं, ताकि हम अपने नागरिकों को निकाल सकें।