देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर योग प्रशिक्षण कार्यशाला व प्रतियोगिता में एमबीबीएस, नर्सिंग छात्र-छात्राओं के अलावा फैकल्टी मेंबर, चिकित्सक, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वर्ल्ड योगा डे के उपलक्ष्य में बीते मंगलवार को शुरू हुई योग से जुड़ी गतिविधियों के तहत बृहस्पतिवार को तीसरे दिन योग के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों, चिकित्सकों व संस्थान के अन्य स्टाफ को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि भारत को प्राचीन चिकित्सा पद्धति की अतुलनीय विरासत प्राप्त है। जिसमें जटिलतम रोगों की रोकथाम और उपचार के लिए ज्ञान का अथाह भंडार निहीत है। उन्होंने बताया कि आयुष पद्धति को आगे बढ़ाने व इससे लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से ही संस्थान के आयुष विभाग की ओर से विश्व योग दिवस के तहत योग कार्यशाला व इससे जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने योग विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। आयुष विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि योग एक शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रक्रिया है, योग को आत्मसात करने से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। कार्यशाला में योग प्रशिक्षक डा. अन्विता सिंह, संदीप भंडारी व दीपचंद जोशी ने प्रतिभागियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओें का अभ्यास कराया। कार्यशाला में फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट्स,जूनियर रेजिडेंट्स नर्सिंग,एमबीबीएस स्टूडेंट्स व स्टाफ से जुड़े करीब 350 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और योग से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में चिकित्सा अधीक्षक डा.श्रीपर्णा बासू, नर्सिंग डीन प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो. एसपी अग्रवाल, प्रो. वर्तिका सक्सेना, प्रो. नीलम ,डा. नेरिता हजारिका व प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत शामिल थे। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिताओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर एम्स के उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, डा. रविंद्र अंथवाल, डा. विंतेश्वरी नौटियाल ,डा. वैशाली गोयल, अंजू, सीना,हेमा, सीमा ,किरन,संदीप कंडारी ,सौरभ रावत, अनीता वर्मा आदि मौजूद थे।