सोशल मीडिया से टीकाकरण पर दुष्प्रचार

अंतरराष्ट्रीय

लंदन। सोशल मीडिया का टीकाकरण के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के लिए उत्तरोतर इस्तेमाल किया जा रहा है। पांच में कम से कम दो अभिभावकों को टीकों को लेकर नकारात्मक संदेशों से वास्ता पड़ता है। ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी फॉर पब्लिक हेल्थ (आरएसपीएच) की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, टीकों के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में लोगों के मन में ऐसी धारणा बन जाती है कि वे (अपने बच्चों को) टीके नहीं लगवाना चाहते हैं। खसरे, गलसुआ, रुबेला (एमएमआर), इंफ्लूएंजा समेत विभिन्न बीमारियों के टीकों के संभावित दुष्प्रभावों को लेकर डर ऐसा होता है कि लोग टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। वैसे तो सभी टीकों में संभावित दुष्प्रभाव होते हैं, लेकिन वे महज चंद लोगों पर ही असर डालते हैं और वे भी बहुत मामूली असर होते है और थोड़े समय के लिए होते हैं। ये मामूली असर उनके फायदे के समक्ष नगण्य हैं। आरएसपीएच की मुख्य कार्यकारी शिरली क्रैमर ने कहा, एंड्री वेकफील्ड ने एमएमआर टीके और स्वलीनता के बीच कथित संबंध को लेकर जो अपना कुख्यात शोधपत्र प्रकाशित कराया था और जिसकी अब व्यापक रूप से कोई साख नहीं है, उसके अब 21 साल हो गए हैं, लेकिन यूरोप अब भी उसके प्रभाव के गिरफ्त में है। हमने हाल के वर्षों में खसरों की दर में तेजी देखी है।
क्रैमर ने कहा, 21वीं सदी में टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की वापसी होने देना अस्वीकार्य है। ऐसे में यह अहम है कि हम ऐसा सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं ताकि ब्रिटेन टीकाकरण में अपना वैश्विक नेता का दर्जा कायम रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *