देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक जिले के दो उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना को लागू करने के आदेश कर दिए हैं। इससे हर जिले के प्रमुख उत्पादों को बाजार तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
सचिव उद्योग अमित नेगी की ओर से सोमवार को इसके आदेश किए गए। राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए हर जिले में दो उत्पादों को चिह्नित कर उनके उत्पादन से लेकर बाजार पहुंचाने तक मदद करने की योजना बनाई गई है। हाल में कैबिनेट में इस नीति को मंजूरी दी गई थी।
जिसके बाद अब इस संदर्भ में आदेश भी कर दिए गए हैं। सचिव औद्योगिक विकास अमित सिंह नेगी ने बताया कि इस योजना के लागू होने के बाद राज्य के हर जिले के प्रमुख उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्पादों को बढ़ावा देने व बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी के स्तर पर एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। इन उत्पादों की मॉनीटरिंग के लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर टास्क फोर्स भी गठित होगी।