जिम कॉर्बेट के खतरनाक क्षेत्र में एक घंटे तक बैठे रहे दिल्ली के स्कूली छात्र

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। जिम कॉर्बेट पार्क की एक खतरनाक लापरवाही सामने आई हे। बुधवार को दिल्ली से घूमने आए स्कूली बच्चों और पर्यटकों से भरी सफारी जिप्सियां वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र की सड़क के दोनों ओर पार्क कर दी गईं। पार्क जिप्सियों में पर्यटक और स्कूली बच्चों को करीब एक घंटे तक बैठाए रखा।
पार्क से सटे वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्रों में नियमों और पर्यटकों की सुरक्षा को ताक में रखा जा रहा है। वन विभाग ने कोसी बैराज से नगर वन क्षेत्र तक बाघों व अन्य वन्यजीवों की आवाजाही होने के कारण इसे वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र घोषित किया है। बुधवार को दिल्ली से घूमने आए स्कूली बच्चों और पर्यटकों से भरी सफारी जिप्सियां वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र की सड़क के दोनों ओर पार्क कर दी गईं। पार्क जिप्सियों में पर्यटक और स्कूली बच्चों को करीब एक घंटे तक बैठाए रखा। गनीमत रही इस बीच किसी वन्यजीव ने पर्यटक स्कूली बच्चों पर हमला नहीं किया।
बुधवार को पर्यटकों और घूमने के लिए दिल्ली से पहुंचे स्कूली बच्चों की दर्जनों जिप्सियां और बसें कोसी बैराज से नगर वन क्षेत्र तक सड़क के दोनों ओर खड़ी कर दी गईं। इन वाहनों में बच्चों और पर्यटकों को बैठाये रखा। इस बीच पर्यटक बाघ की आवाजाही वाली जगहों पर नीचे उतरकर सेल्फी लेते नजर आए। रामनगर वन प्रभाग के वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र में करीब एक घंटे तक नियमों का मखौल उड़ाया गया। इस दौरान न तो नगर वन क्षेत्र में मौजूद कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई करने की जहमत उठाई और न ही वाहन चालकों ने वहां लगाए गए नोटिस बोर्ड का संज्ञान लिया। एक घंटे बाद उन्हें जंगल सफारी कराई गई। वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र से पर्यटकों को दूरी बनानी चाहिए। बाघ कभी भी हमला कर सकता है। वाहन खड़े करने से वन्यजीव की आवाजाही में दिक्कतें आ सकती हैं। वन विभाग ने कोसी बैराज व नगर वन क्षेत्र के सड़क किनारे बोर्ड लगाकर वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाने और वाहन खड़ा न करने की हिदायत दी है। इसके बावजूद बुधवार को जिप्सियों में बैठे लोग खाद्य सामग्री के पैकेट और बोतल वहां फेंकते नजर आए। इसके बावजूद वन विभाग बेखबर बना रहा। जबकि वनकर्मी नगर वन और बैलगढ़ चौकी तक आने-जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना ने बताया कि जिप्सियां खड़ी करने के लिए वन विभाग को जगह उपलब्ध कराना चाहिए। कोसी बैराज से नगर वन क्षेत्र के इलाके में बाघ का मूवमेंट गई बार देखने को मिला है। वहां पर जिप्सियां और वाहन खड़ा करना ठीक नहीं है। गंदगी फैलाने वालों पर वन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *