लखनऊ। सीमा तिवारी
अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन मार्च को होने वाली जमसभा में मुख्यमंत्री व देश की रक्षामंत्री के अलावा कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। कोरवा के इस सरकारी कार्यक्रम में राज्यपाल के आने की भी चर्चा है।
पीएम मुंशीगंज कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में करीब 12 हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली एके-103 असॉल्ट राइफल की नई यूनिट की आधारशिला रखेंगे वहीं जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित कौहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। कोरवा के सरकारी कार्यक्रम में पीएम के साथ राज्यपाल राम नाईक तो जनसभा में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के आने की चर्चा है। प्रशासनिक अमले की ओर से शुरू की गई तैयारियां इस बात की पुष्टि कर रही हैं। पीएम के दौरे के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के अफसरों को जारी पत्र में उपरोक्त नेताओं के दौरे की संभावना व्यक्त की गई है। पीएम के आगमन से पहले सोमवार को मंडलायुक्त मनोज कुमार मिश्र और आईजी डॉ. संजीव गुप्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। दोनों अफसरों ने डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र और एसपी राजेश कुमार की मौजूदगी में कौहार में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों अफसरों ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ प्रभुनाथ, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव और एएसपी दयाराम भी मौजूद रहे।