नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बंदरगाह पर 21 हजार करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़े जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि देश का भविष्य बबार्द करने की साजिश पर मोदी सरकार चुप है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,देश को घुन लगा है और केंद्र सरकार मित्रों की गोद में सो रही है। क्या इस जहर से बबार्द हो रहे सैकड़ों परिवारों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नहीं है। उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि तालिबानी सत्ता के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा जब्ती, गुजरात के मूंदड़ा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन पकड़ी-टेल्कम पाउडर के नाम पर कंधार से आई 21 हजारों करोड रुपये की हेरोइन।
इससे पहले पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि मोदी सरकार देश के युवाओं को नशे की चपेट में लाकर देश की युवा पीढ़ी को बबार्द कर रही है।