देहरादून। अनीता रावत
पुलवामा में हुए आंतकी हमले पर कांग्रेस ने गहरा दुख जताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस आतंकी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। प्रीतम ने कहा कि यह वक्त राजनीति का तो नहीं है, लेकिन देश केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछना चाहता है। आतंकवाद का नाश करने का दावा करते हुए सत्ता में आई भाजपा आखिरकार क्यों नाकाम साबित हो रही है? प्रधानमंत्री भी इस दुखद घटना पर मौन हैं। राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधायक राजकुमार ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में पूरा देश शहीद जवानों के परिजनों के साथ है। राजकुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। साथ ही कहा कि आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।