देहरादून। अनीता रावत
स्वाइन फ्लू को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सतर्क हो गया है। सीबीएसई ने स्कूल-कालेजों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून में अब तक स्वाइन फलू से आठ मरीजों की मौत हो गई हैं, इनके अलावा कई मरीज अस्पतालों में भर्ती है। इसी को लेकर सीबीएसई भी सतर्क हो गया है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल-कालेजों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही मामूली बीमारियों के प्रति भी सतर्क रहने को कहा गया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार सभी स्कूलों को एडवायजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा गया है।