पटना। राजेन्द्र तिवारी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीबीआई पर मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में शीर्ष नेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि शीर्ष नेताओं व उनके नजदीकियों की अपराध और अपराधियों को बचाने में सीधी संलिप्तता है।
कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार राज्य सरकार को फटकार लगायी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक के बावजूद जांच अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है। मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की सीडीआर डिटेल्स सार्वजनिक की जाए क्योंकि अब भी तोंद और मूंछ वाला नेता बचा हुआ है। कहा कि सीबीआई द्वारा अब तक सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्त को नहीं पकड़ा गया है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी है कि बिहार में कुछ भी ठीक नहीं है, लेकिन सरकार कहती है कि सब ठीक है। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष का कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जा रहा है। बोलने पर माइक बंद कर दिया जाता है। सरकार की ये तानाशाही नहीं चलेगी, जनता को जवाब देना पड़ेगा।