नई दिल्ली | नीलू सिंह
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली उपनगरीय ट्रेनों से यात्रियों के गिरने की घटनाओं से चिंतित सरकार ने नया उपाय अपनाया है। रेलवे ट्रेनों के दरवाजों के ऊपर नीले रंग के संकेतक लगा रहा है। यह ट्रेन के रवाना होने से पहले जल उठेगा जिसका अभिप्राय होगा कि यात्री चलती ट्रेन में न चढ़ें। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर दी है।
रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, जब ट्रेन चलने लगेगी, तो संकेतक से प्लेटफार्म पर एक रेखा बन जाएगी, जो यात्रियों को हादसों से बचने के लिए बिल्कुल आगे नहीं बढ़ने का संकेत होगा। इससे प्लेटफार्म पर एक प्रकाश रेखा बन जाएगी, जो यात्रियों को किसी बाहरी वस्तु या विपरीत दिशा से आने वाली ट्रेनों की टक्कर के खतरों की चेतावनी देगी।
दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चलती ट्रेनों से गिरकर बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर चिंता प्रकट की थी, जिसके बाद प्रयोग के तौर पर यह परियोजना आजमाने का फैसला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेनों या वातानुकूलित ईएमयू में इलेक्ट्रोनिक स्वचालित दरवाजे लगे होते हैं। इसलिए उनमें यह समस्या नहीं होती। लेकिन गैर एसी ईएमयू डिब्बों में ऐसे दरवाजे लगाना अव्यावहारिक है। ऐसे में इन ट्रेनों में नीले रंग का संकेतक आजमाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, वैसे तो प्रयोग के तौर पर यह परियोजना शुरू की गई है और ईएमयू कोच के गेट पर इन्हें लगाया जा रहा है। यह गार्ड की स्टार्टिंग सर्किट से जुड़ा होगा और जब ट्रेन चलने लगेगी, तो यह चमकेगा। उन्होंने कहा, आगे चलकर मुम्बई उपनगरीय ट्रेनों के डिब्बों में यह संकेतक लगाया जाएगा।