देहरादून। अनीता रावत
भारत-तिब्बत सीमा बल मुख्यालय के पास वसंत विहार थाना क्षेत्र इंद्रानगर चौक पर शुक्रवार को जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि वहां स्थित कॉम्प्लेक्स की छह दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं और तीन सौ मीटर दूर तक के कई घरों के शीशे टूट गए।
गनीमत रही कि धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई। धमाके की आवाज को डेढ़ किमी दूर तक सुना गया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आइटीबीपी के अधिकारियों समेत डीआइजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का दावा है कि धमाका एसी कंप्रेसर और एलपीजी के गैस के रिसाव से बने वैक्यूम के चलते हुआ है। फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वायड और दमकल की रिपोर्ट के बाद ही धमाके की वजह का पता चलेगा।
वसंत विहार के इंद्रानगर चौक पर गगन सुयाल का कॉम्प्लेक्स है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तड़के करीब 4.20 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज के साथ ही घर की खिड़कियों में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। लगा किसी ने बम फेंका हो, हरतरफ धूल का गुबार फैला हुआ था। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है। दुकानों के शटर सड़क पार पड़े थे। पिज्जा-बर्गर और फ्रोजन चिकन की दो दुकानों समेत छह दुकानों का सामान मलबे में तब्दील हो चुका था। धमाके की आवाज सुनकर सुबह एक किमी दूरी पर गश्त कर रहे चीता टीम के सिपाही मौके पर पहुंचे और पुलिस उच्चाधिकारियों को विस्फोट की जानकारी दी। डीआइजी एसटीएफ और एसएसपी निवेदिता कुकरेती भी मौके पर पहुंचीं और बम डिस्पोजल स्क्वायड और फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।