देहरादून। अनीता रावत
बीते दिनों यूपी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप की ओर से देव भूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में हंगामा किया गया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों और वहां मौजूद अन्य लोगों से मारपीट की। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में गालीगलौज और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस मामले में विभिन्न संगठनों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सांसद से माफी मांगने की मांग की। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आप के नेता शीशपाल रावत ने कहा कि यदि देवभूमि में आकर बाहरी लोग इस तरह की हरकत करेंगे तो यहां की संस्कृति और यहां के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी, इसलिए तत्काल ही भाजपा सांसद को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। साथ ही पुलिस और प्रशासन को सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से ऐसे जनप्रतिनिधि देवभूमि में आकर ऐसी हरकत न कर पाए।