लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
समाजवादी पार्टी का कहना है कि उनके अध्यक्ष अखिलेश की दो दिन की पहले चरण की विजय रथयात्रा ने बड़ी हलचल पैदा कर दी है। कानपुर से हमीरपुर-जालौन की यात्रा में जनता के हर वर्ग से उत्साहपूर्ण और स्वतः स्फूर्त समर्थन मिला है। इससे भाजपा नेतृत्व आशंकित और हतोत्साहित हो गए हैं इसलिए वे अपनी रणनीति बदलने की साजिश में जुट गये हैं।
सपा प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 में होने वाले चुनावों की निर्णायक शुरुआत कर दी है। उनमें तमाम चुनौतियों को परास्त करने की ताकत है। भाजपा अपनी संकीर्ण मानसिकता के साथ ध्रुवीकरण की राजनीति चलाती है। रथयात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने महंगाई, रोजगार, आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाए। दो दिनों में ही प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्रों को इस बात का आभास हो गया है कि कल का दिन ऊर्जावान युवा नेता अखिलेश का है।