नई दिल्ली। नीलू सिंह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया है कि भाजपा राम जन्मभूमि पर ही भव्य राम मंदिर के लिए अडिग है। कांग्रेस व दूसरे दल इस बारे में अपनी राय साफ करें। शाह ने इस मामले में जल्द फैसला आने पर जोर देते हुए कहा है कि कहा कि किसी भी दल को सुप्रीम कोर्ट में रोड़ा नहीं अटकाना चाहिए, ताकि जल्द सुनवाई पूरी हो सके।
भाजपा के चुनाव घोषणापत्र के लिए देश भर से सुझाव लेने के अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने एक सवाल के जबाब में कहा कि सरकार ने अपनी तरफ से सारे प्रयास शुरू कर दिए हैं। वर्ष 1993 में जो जमीन अधिग्रहित की गई थी, वह राम जन्मभूमि न्यास को वापस देने का फैसला किया गया है।
पार्टी में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव लड़ाने पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि 75 साल से ऊपर के नेताओं को जिम्मेदारी न दी जाए। उनको टिकट दिया जाए या न दिया जाए इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। जब टिकट तय होंगे तब विचार करेंगे।