लखनऊ। सीमा तिवारी
पटाखे की अवैध दुकान में हुए विस्फोट से पूरा भदोही शनिवार को दहल उठा। इस हादसे में तीन सगे भाइयों समेत 12 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं चार लोग गंभीर जख्मी बताए जा रहे हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था तीन मकान जमींदोज हो गए। बताया जा रहा है कि शवों के टुकड़े 400 मीटर दूर तक फैल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर एडीजे टीवी रामा राव आईएएस असीम अरुण ने भी अपनी टीम भदोही के लिए रवाना कर दी है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने विस्फोट की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए एडीएम राम सिंह वर्मा के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। घायलों को पूरी चिकित्सा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भदोही चोरी मार्ग कोल्हान( रोटहां) गांव में इरफान मंसूरी के मकान में यह विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि 2 मंजिले इस मकान में किराना की दुकान के साथ कालीन बुनाई का कारखाना चल रहा था। मकान में ही अवैध पटाखा बनाने का काम भी हो रहा था। अंदेशा है की पटाखा बनाने के लिए लाए गए सामग्री में धमाके होने से विस्फोट हुआ। सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर 12:00 बजे अचानक विस्फोट होने से गांव समेत पूरे भदोही में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इरफान के मकान के साथ ही पड़ोसी का मकान भी जमींदोज हो गया। मरने वाले की पहचान इरफान, उसका भाई आबिद, सलीम,कलाम, गफ्फार, आजाद, इसराफिल, आलम, मुशोववर, सुकरन, पवन के रूप में हुई है। वही एक की पहचानानहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि 2 लोग अभी लापता है। मौके पर पहुंची एटीएस बम स्क्वायड दस्ते को प्राथमिक जांच में पता चला है कि 1 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। इसी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार पास से गुजर रहा है एक बाइक सवार भी इस विस्फोट की चपेट में आ गया। अभी तक एक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच में पता चला है की 300 मीटर दूर तक की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। जांच कर रही एटीएस की टीम को मकान के मलबे में ग्रेनेड जैसे टुकड़े भी मिले हैं। इस टुकड़े को देख जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है। उधर बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले इरफान का परिवार अपना मकान छोड़कर हादसे के बाद से फरार है। मामले की जांच करने के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक टीम में भी भदोही पहुंच गई है।