फेरे से पहले दुल्हन से पूछकर फुटबॉल खेलने गया दूल्हा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
दुनिया में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है। भारत में भी इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हालांकि, भारत में फुटबॉल को उतना पसंद नहीं किया जाता जितना पूरी दुनिया में किया जाता है। इसकी लोकप्रियता कुछ राज्यों तक ही सीमित दिखाई पड़ती है। पश्चिम बंगाल, केरल और उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में जरूर फुटबॉल का नशा देखने को मिलता है, लेकिन यह भी सच है कि भारत में भी अब फुटबॉल का क्रेज बढ़ रहा है।
केरल के लोग सही अर्थों में फुटबॉल के दीवाने होते हैं और यह बात एक बार फिर साबित हो गई। विवाह के अवसर पर एक दूल्हे ने शादी से ब्रेक लिए सिर्फ इसलिए ताकि वह फुटबॉल मैच खेल सके। इस पर यकीन करना मुश्किल है पर सच यही है। इस शख्स का नाम है- रिद्वान। वह फीफा मंजरी टीम के डिफेंडर है। जिस दिन उनकी शादी थी, वह कुछ बेचैन से थे। एक तरफ विवाह की सेरेमनी चल रही थीं, दूसरी तरफ उनकी टीम को उनकी जरूरत महसूस हो रही थी। फैसला रिद्वान को करना था और उन्होंने शादी से ब्रेक लेकर टीम के पास जाने का फैसला किया।
ईशा गुप्ता ने इस खिलाड़ी को कहा था ‘गोरिल्ला’, ट्रोल होने पर मांगी माफी
उन्होंने दुल्हन से पांच मिनट की छुट्टी मांगी और मैच खेलने पहुंच गए। उनकी टीम मैच जीत गई और इसमें रिद्वान का अहम भूमिका रही। हालांकि, दुल्हन और उसके परिजन दूल्हे के इस व्यवहार पर चकित हो गए। दुल्हन तो हैरान थी कि इस स्थिति में कोई फुटबॉल को कैसे चुन सकता है। यहां तक कि खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी रिद्वाने के फुटबॉल के प्रति इस जुनून को देखकर प्रभावित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *