देहरादून। अनीता रावत
सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इससे पहले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहा। जानकारी के अनुसार निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव से ठंड फिर लौट आई है। मौसम खराब होने से बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो गया है। इधर, केदारनाथ धाम में पांच बजे से बर्फबारी हुई और धाम में करीब दो इंच ताजी बर्फ जम गई है। सोमवार को केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 5 और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।