नई दिल्ली। नीलू सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिला लकड़ी का अशोक स्तंभ 13 लाख रुपये में नीलम हुआ। इसी के साथ प्रधानमंत्री को मिले उपहरों और स्मृति चिह्नों की एक सप्ताह तक चली नीलामी शनिवार को संपन्न हो गई, जिसमें 1800 उपहारों की सफलतापूर्वक बोली लगाई गई। इन वस्तुओं की नीलामी से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा।
दो चरणों की इस नीलामी में देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में दो दिन तक उपहारों और वस्तुओं की बोली लगाई गई। इसके बाद अन्य उपहारों तथा वस्तुओं की ऑनलाइन ई-नीलामी की गई। इस दौरान 1800 वस्तुओं की बिक्री की गई, जिसमें लकड़ी का अशोक स्तंभ, असम की पारंपरिक ट्रे, भागवान शिव की मूर्ति, लकड़ी की बाइक और रेलवे प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाने वाली पेंटिंग जैसे उपहार शामिल रहे।
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें मिले उपहारों की भी उस समय नीलामी कराई थी और उससे मिली धनराशि को बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च किया गया था।