आइसलैंड। इंडोनेशिया के सुलावेसी आईलैंड के रुआंग पर्वत पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। आसमान में तीन किलोमीटर की ऊंचाई तक पत्थर और राख फैल गया। 24 घंटे में पांच बार ज्वालामुखी विस्फोट हो चुका है। आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए हैं। यहां हवाई अड्डा भी बंद करा दिया गया है। ज्वालामुखी फटने से निकले राख और आग ने यहां आसमान का रंग भयानक बना दिया। आपदा प्रबंधन की ओर से यहां के हवाई अड्डे को फिलहाल 24 घंटे तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। करीब 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। ज्वालामुखी से बह रहे लावा और राख की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद निकले पत्थरों और राख से वहां के मकानों को क्षति पहुंची है और इसलिए करीब स्थित अस्पताल को खाली कराया गया है। यहां के परिवहन विभाग ने हवाई अड्डे को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया। अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी दी है। इनका कहना है कि यदि रुआंग पर्वत समुद्र में गिरता है तो सुनामी आ सकती है। 1871 में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आए सुनामी में करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि रुआंग पर्वत के पास हाल ही में दो भूकंप आए थे। इसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स अस्थिर हो गईं, जो ज्वालामुखी फटने का कारण बनीं। इंडोनेशिया के जियोलॉजिकल एजेंसी के अध्यक्ष ने बताया, ‘इंडोनेशिया रिंग ऑफ फायर के क्षेत्र में आता है। यहां करीब 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।