नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
क्रूज से मादक पदार्थ बरामदगी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रविवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने बुखार का हवाला देते हुए पेशी में असमर्थता जताई।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने आर्यन को रविवार को तलब किया था। अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को भी समन जारी किए गए थे। हालांकि, आर्यन बुखार का हवाला देकर एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए। वहीं, अरबाज और अचित रविवार सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच अलग-अलग समय पर एनसीबी दफ्तर पहुंचे। दोनों से नौ घंटे पूछताछ की गई। वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी शनिवार को मुंबई पहुंची थी। इसके एक दिन बाद एजेंसी ने विवादास्पद क्रूज ड्रग्स केस सहित छह मामलों की जांच उसे सौंप दी।
एनसीबी ने पिछले महीने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में आर्यन खान और कम से कम 19 अन्य को गिरफ्तार किया था। एजेंसी की मुंबई इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े को विभागीय सतर्कता जांच का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने जांच में शामिल लोगों पर वसूली का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आर्यन को 30 अक्तूबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत की शर्त के तहत वह शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में अधिकारियों के सामने पेश हुए थे।