महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा शिशु मंदिर किशनपुर गौलापार में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में आराधना भट्ट ने मारी बाज़ी

अल्मोड़ा नैनीताल

आज दिनांक 10 मार्च 2025 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा शिशु मंदिर किशनपुर गौलापार में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, मॉडल प्रदर्शनी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जागरूकता संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित मोहन परगाई ने की। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने जल संकट की गंभीरता को समझने और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर विभिन्न मॉडल तैयार किए, जिसमें वर्षा जल संचयन, गंदे पानी के पुन: उपयोग, झील एवं नदियों की स्वच्छता जैसे विषयों को दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में भी भाग लिया और गंगा स्वच्छता एवं जल संरक्षण से जुड़े प्रभावी संदेश प्रस्तुत किए। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना भट्ट द्वितीय स्थान हर्षित महतोलिया तथा तृतीय स्थान यश महतोलिया ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में आचार्य सुलजीत कौर, आराधना पौड़ियाल और महेश चंद्र बहुगुणा रहे।
नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वयं से जल संरक्षण का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और छोटे-छोटे बदलाव अपने दैनिक जीवन में लागू करें, तो जल संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने शिशु मंदिर के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्रशासन का इस आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि वे गंगा एवं अन्य जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करेंगे और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, अनुज गंगवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *