लखनऊ । प्रिया सिंह
इंजीनियरिंग में दाखिला की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर। उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPSEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 23 जनवरी 2019 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा बीटेक कोर्सेस जैसे -B.Arch /B Des/ B.Pharm/ BHMCT/ BFAD/ BFA में दाखिले के लिए होगी। 21 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 23 जनवरी को दोपहर दो बजे से आवेदन शुरू होंगे। यह आवेदन ऑनलाइन होंगे। 15 मार्च को शाम 5 बजे तक यूपीएसईई आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। 3 अप्रैल तक आवेदन में हुई किसी प्रकार की गलती को सुधारा जा सकेगा और आवेदन अंतिम रूप से जमा कराया जा सकेगा। 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 21 अप्रैल को यूपीएसईई 2019 की परीक्षा होगी। और मई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जाएगा।10 जून से 15 जुलाई तक काउंसलिंग होगी और जुलाई के आखिरी हफ्ते में फाइनल काउंसलिंग होगी।