लाहौर। दुनियाभर में कई मामलों में बदनाम पाकिस्तान पर एक और धब्बा लगा है। उसके शहर लाहौर को मंगलवार को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया। लाहौर में प्रदूषण की स्थिति इतनी विकट है कि यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 पर पहुंच गया है। बद्तर होती स्थिति से पाक की पंजाब सरकार चिंतित है और वह कृत्रिम बारिश की योजना बना रही है। पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया। हमने इस मामले को सुलझाने के लिए कई पहल की हैं और अब हम शहर में कृत्रिम बारिश की योजना बना रहे हैं। वहीं, प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन आदि की समस्या होने लगी है। मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने धूम (स्मॉग )रोधी दल भी बनाया है जो इससे (धूम कोहरा से) प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। ये दल किसानों को फसल अवशेष जलाने के खतरों के बारे में शिक्षित करेंगे, सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देंगे तथा अवशेष निपटान के लिए वैकल्पिक तरीकों की जानकारी देंगे। पंजाब की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा, धूम कोहरे से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के सकारात्मक प्रभाव आठ से 10 वर्षों में दिखाई देने लगेंगे। प्रांत में पर्यावरण संरक्षण को पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है। लाहौर के निवासियों को वायु प्रदूषण के खिलाफ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जैसे कि बाहरी गतिविधियों से बचना, खिड़कियां बंद रखना, मास्क पहनना और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना। पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने जहरीला धुआं छोड़ने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया, वहीं जनता एक लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की गई है।