देहरादून। अनीता रावत
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की बार्डर पर बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में सेना के मेजर चित्रेश शहीद हो गए। शहीद के निवास देहरादून स्थित नेहरू कालोनी में शोक की लहर दौड़ गई। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के पिपली निवासी मेेेेजर के परिजनों का रो रोकर बुरा है। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान के बार्डर पर लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करते समय विस्फोट हुआ, जिसमें मेजर शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। बताया कि घायल जवान को एयरलिफट से उधम सिंह नगर अस्पताल लाया गया है। शहीद चित्रेष के पिता उत्तराखंड पुलिस से दो माह पहले ही इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए थे। शहीद चित्रेश की अगले माह सात मार्च को शादी थी और उनके पिता शादी के कार्ड बांटने के लिए बाहर गए थे।