देहरादून। अनीता रावत
स्वाइन फ्लू से हरिद्वार निवासी एक और महिला की मौत हो गई, अब तक देहरादून में 15 मौतें स्वाइन फ्लू से हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे हैं। अकेले महंत हॉस्पिटल में ही करीब 12 मौतें हो चुकी है, जबकि अन्य अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सीएमओ ऑफिस के अनुसार बुधवार को 3 और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज देहरादून के और एक हरिद्वार का है, जिनका श्री महंत अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनके अलावा 20 और मरीजों का शहर के अन्य अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इधर निजी अस्पताल में बुधवार को संदिग्ध मरीज की मौत हुई है, हालांकि इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मरीज की स्वाइन फ्लू या किसी अन्य बीमारी से मौत हुई है। बताया गया कि 37 वर्षीय हरिद्वार निवासी महिला का स्वाइन फ्लू के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।