अर्पणा पांडेय
लोकसभा चुनाव का ऐलान रविवार देर शाम हो गया। इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी जबकि सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। मतगणना 23 मई को होगी। इसी के साथ आचार सहिंता की घोषणा भी हो गई। लोकसभा के साथ चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव भी होगा। हालांकि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा करणों से लोकसभा के विधानसभा का चुनाव नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि लोकसभा के साथ चार राज्यों के विधानसभा का चुनाव भी होंगे। चुनाव के लिए दस लाख मतदान केंद्र होंगे। इस बार ईवीएम पर प्रत्याशी की तस्वीर भी होगी। सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। उन्होंने बताया कि अभी से आचार संहित लागू। रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन होगा। इस बार चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जाएंगे ।
चुनाव की तारीखों के बारे में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे का मतदान 18 को, तीसरा चरण का मतदान 23 को, चौथे चरण का मतदान 29 को, पांचवें चरण का मतदान 6 मई को, छठे चरण का मतदान 12 मई को, सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। और 23 मई को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 115, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59, सातवें चरण में 59 सीटें होंगी। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव होंगे। झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में जबकि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराया जाएगा। असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में और मणिपुर, तेलंगाना, राजस्थान में दो चरणों में मतदान होंगे । आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ में एक ही चरण में मतदान होंगे।