
हल्द्वानी, गौरव जोशी। महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की ओर से नमामि गंगे के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी में “नमामि गंगे” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता एवं उसके पर्यावरणीय महत्व के प्रति छात्राओं को जागरूक करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आर्थिक धरोहर है। इसकी स्वच्छता एवं संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देती हैं तथा उनमें पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती हैं। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े में इस प्रकार की गतिविधियाँ जल संरक्षण और गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में छात्राओं की भागीदारी को बढ़ावा देती हैं।
पोस्टर प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: ऋषिका (बीएससी 4th सेमेस्टर)
द्वितीय स्थान: अंजली दुर्गापाल (बीएससी 4th सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: ईशा मेहरा (बीए 2 सेमेस्टर)
स्लोगन प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: अंजली (बीएससी 4th सेमेस्टर)
द्वितीय स्थान: मानसी बिष्ट (बीएससी 4th सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: कंचन बिष्ट (बीएससी 4th सेमेस्टर)
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मंडल में डॉ. फकीर सिंह, डॉ. रेखा जोशी एवं डॉ. हिमानी शामिल रहे।