हल्द्वानी। अनीता रावत
उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के गांव बैंतखेड़ी में दाबका नदी के पास प्राचीन मूर्तियां मिलने से ग्रामीणों में कौतूहल मच गया। इसके बाद आसपास के कई गांव से मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व टीम ने जानकारी जुटाई और वहां मिली प्राचीन मूर्तियों और मंदिर के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। गांव दाबका निवासी दलजीत सिंह के खेत में खुदाई के दौरान अचानक मूर्ति निकलने लगी। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में सूचना पर पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सी ओ एमसी बिंजोला, तहसीलदार के पी सिंह, कोतवाल जेपी जोशी आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को वहां से दूर किया। इसके बाद जानकारी जुटाई तो पता चला है कि जिस खेत में खुदाई हो रही थी वह किसान दलजीत सिंह का है और उससे पुलिस ने जानकारी भी जुटाई। वहीं एसडीएम ने कहा कि जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम आकर इस मामले की जांच करेगी, तब तक वहां खुदाई नहीं होने दी जाएगी। वहीं सीओ बिंजोला ने बताया कि मूर्तियां और मंदिर के अवशेष पुलिस और राजस्व टीम की निगरानी में रहेंगे।