लखनऊ।प्रिया सिंह
उत्तर प्रदेश के इतिहास में संभवत यह पहला मौका होगा, जब मुख्यमंत्री के साथ उनके पूरा मंत्रिमंडल एक साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाएगा। जीहां, 29 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में एक साथ डुबकी लगाएंगे। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। संभवत: यह पहली बार है कि यूपी में कोई मुख्यमंत्री लखनऊ से बाहर दूसरे जिले में अपनी कैबिनेट की बैठक करेगा। इसका मकसद सरकार की ओर प्रयागराज कुंभ की महत्ता को और बढ़ाना है। देश-विदेश से आए लाखों लोगों के बीच सरकार कैबिनेट की बैठक में न केवल कई अहम फैसले लेगी और इसका संदेश इनके बीच जाएगा। इसके बाद सभी मंत्री एक साथ संगम जाएंगे और डुबकी लगाएंगे। उनका अक्षयवट का दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।
बैठक में मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, राज्य मंत्री शामिल होंगे। सीएम इसमें राजधानी लखनऊ से बाहर प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करने का मकसद बताएंगे। इसके बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। हालांकि, अभी कैबिनेट के विचारार्थ लाए जाने वाले प्रस्ताव फाइनल नहीं हुए हैं। चूंकि इस बार 22 को मंगलवार को सीएम वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में अगले मंगलवार 29 जनवरी की कैबिनेट बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।