हल्द्वानी। अनीता रावत
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 10 विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से लोक सभा चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है।
इसी श्रृंखला में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपान कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को समय-सयम पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाईश न होने के कारण नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण में बताए जा रहे निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारियां आत्मसात करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जानकारी के अभाव में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये।
विनीत कुमार ने बताया कि जनपद में 729157 मतदाता है, जिसमें 382917 पुरुष मतदाता, 346234 महिला मतदाता एवं 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जनपद में कुल 943 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद को 31 जोन तथा 83 सेक्टरों में विभाजित किया है।
प्रशिक्षण में सिटीजन विजिल एप के बार में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर कुलियाल ने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी ने, वल्नरेबल मैपिंग के बारे में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने, बीएलओ के कार्य, एएमएफ एवं बूथ निरीक्षण के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरा लाल गौतम ने, स्वीप कार्यक्रम के बारे में अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने, एक्सपैण्डीचर माॅनीटरिंग के बारे में मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्या ने, आदर्श आचार संहिता के बारे में डाॅ. महेश कुमार ने, दिव्यांग मतदाताओं को सुविधाओं के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी अंजना गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी रवीन्द्र सामन्त ने, वेब कास्टिंग के बारे में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा ने, ईवीएम हैण्डआॅन के बारे में प्रधानाचार्य आईटीआई जेएस जलाल व अनुदेशक प्रकाश जोशी ने प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा जोनल तथा सैक्टर मजिस्ट्रेटों की जिज्ञासाओं, सवालों एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, कुल सचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय डाॅ. महेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, नोडल एमसीएमसी एवं उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरालाल गौतम, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।