अल्मोड़ा। अनीता रावत
लोकसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के पालन में जिले भर में पुलिस ने अभियान चलाते हुए कई जगहों से 77 पेटी शराब बरामद की है। इसमें चौखुटिया और सोमेश्वर पुलिस ने तीन-तीन और द्वाराहाट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो वाहन भी सीज किए हैं।
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि पिकप यूके 04सीए-6957 में जितेंद्र सिंह निवासी मासी बाजार, विमल चंद्र निवासी दुगालखोला, प्रेमनाथ निवासी जैंती लमगड़ा के पास से 50 पेटी शराब बरामद हुई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पिकप को सीज कर दिया है। वहीं थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष डीआर वर्मा ने बताया कि महिंद्रा क्लब के पास भैसोड़ी गांव में पप्पू लाल निवासी पाटिया के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। इनके अलावा लोद के पास पंकज वर्मा निवासी गरुड़, चनौदा के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी शराब और डिग्री कॉलेज सोमेश्वर के पास डीएल 03सीवी-0023 कार से सागर सिंह बिष्ट निवासी जखेटा बल्टा के कब्जे से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कार को सीज कर दिया है। वहीं द्वाराहाट थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि गौरव जोशी निवासी बामनीगाड़ के कब्जे से तीन पेटी देसी शराब और सुरेंद्र सिंह निवासी घटडाली द्वाराहाट की दुकान से 10 पेटी शराब बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।