देहरादून। अनीता रावत
देहरादून के जौलीग्रांट से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अडडे तक के लिए उड़ान शुरू हो गई। पहली उड़ान के गवाह बने कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत समेत यात्री।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार सुबह 9ः30 बजे विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा, जो कि 10ः20 मिनट पर नैनीसैनी हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
इसके बाद पिथौरागढ़ से यहीं विमान 10ः40 मिनट पर ऊधमसिंह नगर के पंतनगर हवाई अडडे के लिए उड़ेगा, जो कि 11ः10 मिनट पर पहुंचेगा। निदेशक के अनुसार यही विमान 11ः30 मिनट पर पंतनगर हवाई अडडे से वापस जाएगा। पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए विमान 12ः20 मिनट पर उडे़गा, जो कि दोपहर 1ः10 मिनट जौलीग्रांट हवाई अडडे पर यात्रियों को उतारेगा। बताया कि कुमाऊं मंडल के पंतनगर के बाद पिथौरागढ़ दूसरा शहर है जो हवाई सेवा से जुडे़गा और लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा होगा। कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के लिए यह अच्छी और सस्ती सेवा के साथ ही समय की बचत होगी।