देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश व सेवा टीएचडीसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सर्वहारानगर में वल्र्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 335 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया। रोगियों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि संस्थान स्वास्थ्य सुविधाओं से विहीन इलाकों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कृत संकल्पित है। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने बताया कि इसी के तहत संस्थान के आउटरीच सेल की ओर से नगर व समीपवर्ती विभिन्न मलीन बस्तियों के अलावा पीपलकोटी, नारायणकोटी,टिहरी कोटेश्वर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर आदि क्षेत्रों में नियमिततौर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि संस्थान जल्द ही स्वास्थ्य शिविरों का दायरा बढ़ाएगा, जिससे और अधिक जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सेवा पहुंचाई जा सके। सोमवार को एम्स के आउटरीच सेल द्वारा सेवा टीएचडीसी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा.संतोष कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एम्स संस्थान ने दिवस की इस वर्ष की थीम यूनिवर्सल कवरेज यानी समाज के हरेक वर्ग को स्वास्थ्य का समान अधिकार विषय पर विभिन्न कार्यक्रम किए,जिनमें स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ ही पीजी ऑटोनोमस कॉलेज के समाजशास्त्र व एमएलटी विभाग के विद्यार्थियों को समाज में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया,जिससे वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें व स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सर्वाधिक मधुमेह,जोड़ों के दर्द व चर्मरोगों से जुड़े मरीज आए। इस दौरान रोगियों को स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया। शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.कनिका, बालरोग के डा.सौरभ सिंह, जनरल मेडिसिन के डा.सौरभ जैन,आर्थोपेडिक विभाग के डा.आदित्य सिंघला ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर के आयोजन में सेवा-टीएचडीसी के नोडल अधिकारी राजेश्वर गिरि,चंद्रप्रकाश भद्री,ओमवीर सिंह के अलावा आकाश, अखिलेश, सुरेश, गौरव, प्रशंसा, सुरेश प्रसाद, विनोद मिश्रा, फिरोज, विकास आदि ने सहयोग किया।