देहरादून। अनीता रावत।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने सात मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस निकाला। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए बैरियर तोड़ने की कोशिश की। बाद में वहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार की ओर से सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। मंगलवार को काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारी सीएम आवास पहुंचे। इसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं आदि भी शामिल रहे। पुलिस ने पहले कनक चौक पर बैरियर लगाकर उन्हें रोकना चाहा लेकिन गुस्साए आंदोलनकारी बैरियर हटाकर आगे बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को सुभाष रोड स्थित सेंट जोजेफ सेंट के सामने रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वहां भी आंदोलनकारी पीछे नहीं हटे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और आगे बढ़ गए। इसके बाद आंदोलनकारियों ने हाथीबड़कला पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां भी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन आंदोलनकारी पीछे नहीं हटे और उनकी पुलिस से फिर नोकझोंक हुई। यहां पर आंदोलनकारियों ने जबरन बेरियर पर चढ़ने की कोशिश की। इस पर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मोर्चा संभालते हुए आंदोलनकारियों को रोककर पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बना लिया।