16 एजेंडा के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी भारतीय अंत्योदय पार्टी
देहरादून। अनीता रावत
भारतीय अंत्योदय पार्टी (बाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर तलवार ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी का एजेंडा तैयार किया है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को अपने पार्टी का एजेंडा पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जितना पार्टी का प्रचार प्रसार होगा हमें उतनी सफलता मिलेगी। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
बैठक में अध्यक्ष बलवीर तलवार ने भारतीय अंत्योदय पार्टी के प्रमुख एजेंडा के बारे में बताया। इसमें हर परिवार को रोजगार की गारंटी और न्यूनतम आय, स्वास्थ्य कार्ड के बदले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सीधे मुफ्त इलाज की सुविधा होगी, सरकार और गैर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मृतक के परिवार को इलाज का भुगतान नहीं करना होगा, स्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा और मुफ्त हॉस्टल की सुविधा होगी, हर परिवार को ₹20000 की आय की गारंटी, किसानों और छोटे उद्यमियों को मुफ्त तकनीकी जानकारी और उपकरण दिए जाएंगे, गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वालों को आवासीय योजना के तहत मुफ्त में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, प्रदेश में किसानों व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए छोटी मंडियों की स्थापना की जाएगी, प्रत्येक गांव को बिजली और सड़क पानी से जोड़ा जाएगा, लीज की जमीन पर रहने वालों को मालिकाना हक, झुग्गी झोपड़ी वालों को भी मालिकाना हक दिया जाएगा, किसी भी सरकारी पद पर 25 वर्ष में सेवा समाप्त अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष होगी, भेड़ पालकों के लिए बेहतर कार्डिंग प्लांट व नस्ल सुधार योजना, जड़ी बूटी आधारित एवं वन आधारित उद्योगों की पर्वतीय क्षेत्र में स्थापना की जाएगी, इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन्हें मुद्दों को लेकर आगामी चुनाव लड़ा जाएगा और पार्टी को मजबूत कर युवाओं, महिलाओं को पुरुषों को पार्टी से जुड़ा जाएगा, ताकि पार्टी की योजनाएं आमजन तक पहुंचाई जा सके और आगामी चुनाव में हमें सफलता मिल सके। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।