देहरादून। अनीता रावत
देश और प्रदेश में पिछले साल कोरोना सभी के लिए आर्थिक मंदी लेकर आया था लेकिन इस बार प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन में इजाफा हुआ है।
चार धाम यात्रा की बात करें तो इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, जिससे कि आगे भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है हालांकि कोरोना के चलते लोग सहमे हुए थे और वह घर से कम ही बाहर निकलना चाहते थे लेकिन इस साल कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद बदरीनाथ, केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अनुसार चारधाम यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बोर्ड अनुसार बुधवार को चारों धाम में 7876 यात्रियों ने दर्शन और पूजन किया। वही सबसे अधिक बद्रीनाथ धाम में 2418 यात्रियों ने दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। बताया गया कि चारों धामों में अब तक 103860 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और अपनी मनोकामना मांगी।