सिडनी।
अफगान महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर तालिबान ने पाबंदी लगा दी।
तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उपप्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने गुरुवार को कहा क्रिकेट सहित कुछ अन्य खेलों में ऐसे हालात होते हैं कि मुंह और शरीर को ढका नहीं जा सकता। इस्लाम महिलाओं को ऐसी हालत में दिखने की इजाजत नहीं देता। लिहाजा उनके लिए ये खेल खेलना वाजिब नहीं है। तालिबान प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह सोशल मीडिया का युग है, जिसमें फोटो और वीडियो देखे व साझा किए जाएंगे। इस्लाम और इस्लामी अमीरात महिलाओं को ऐसे खेल खेलने की इजाजत नहीं देता, जिसमें शरीर व चेहरे का प्रदर्शन होता हो। वासिक के मुताबिक तालिबान पुरुषों के लिए क्रिकेट जारी रखेगा। पुरुष टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच खेलने जाने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर महिला खेलों को लेकर तालिबान के नजरिये से जुड़ी रिपोर्ट सच्ची है तो 27 नवंबर से प्रस्तावित यह टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा।