नोएडा। नीलू सिंह
नोएडा सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग को दमकल की 10 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया है। इस दौरान 66 मरीजों को बाहर निकाला गया। भीषण आग की सूचना पर जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने मौके पर पहुंचकर मुवायना किया और मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच शासन को दी जाएगी। बृहस्पतिवार दोपहर में मेट्रो अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई, जिस दौरान आग लगी, बड़ी संख्या में मरीज भर्ती थे। अस्पताल में धुंआ देखने के बाद प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
अस्पताल की इमारत के शीशे तोड़कर दमकल कर्मियों ने सेकेंड फ्लोर पर प्रवेश किया और मरीजों को बाहर निकाला। इस दौरान सेकेंड फ्लोर पर अफरातफरी का माहौल रहा। यहां पर भर्ती मरीजों के रिश्तेदार बेचैन नजर आए। शुरुआत में अस्पताल प्रबंधन ने खुद भी आग को काबू करने का प्रयास किया और इस दौरान दमकल विभाग को फोन पर आग लगने की सूचना दी। सेकेंड फ्लोर पर भर्ती एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मरीजों को लेकर जा चुकी हैं, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
वहीं, अग्निशमन विभाग ने अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही पूरे जिले के फायर स्टेशनों को अलर्ट कर दिया था। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही मरीजों में भी अफरा-तफरी मच गई थी। काफी संख्या में लोग अस्पताल से बाहर निकलकर सड़क पर जमा हो गए थे।
अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने के लिए युद्ध स्तर पर राहत का काम शुरू कर दिया गया था। इस बीच दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया था। अस्पताल से काला धुंआ निकलता देख आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। इससे चौराहे पर यातायात भी प्रभावित रहा। लिहाजा पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर राहत व बचाव कार्य में जुटी। अग्निशमन विभाग के अनुसार अाग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।