लीमा। पेरू में शोधार्थियों के एक दल ने देशभर में वन्यजीवों की 27 नई प्रजातियों की खोज की है। इनमें एक दुर्लभ उभयचर चूहा, पेड़ पर चढ़ने वाला सैलामैंडर और एक ब्लॉब-हेड मछली शामिल हैं। 38 दिनों के सर्वेक्षण में वन्यजीवों और पौधों की दो हजार से अधिक न देखी गई और कम देखी गई प्रजातियां दर्ज की गईं।
कंजर्वेशन इंटरनेशनल के मूर सेंटर फॉर साइंस के वैज्ञानिकों ने यह शोध किया है। प्रमुख शोधार्थी डॉ. ट्रोंड लार्सन ने कहा, उत्तर-पश्चिमी पेरू के ऑल्टो मेयो क्षेत्र में इन प्रजातियों की खोज की गई है, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था। इस क्षेत्र में मानव जनसंख्या बढ़ने और वनों की कटाई के बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे जीव मौजूद हैं, जो हैरान करने वाली बात है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अभी भी कई सारी नई, दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियां अपना भरण पोषण कर रही हैं।