देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यह बारात फौजी की थी, जिसमें सिर्फ 25 बाराती शामिल हुए और उन्होंने करीब 6 किलोमीटर की यात्रा तय की। हालांकि गांव से 80 बाराती रवाना हुए, लेकिन बीच में बर्फबारी के कारण वाहनों का संचालन ठप हो गया और वह रास्ते में ही फंस गए। इसके बाद तय किया गया कि बारात में जरूरी लोग ही शामिल होंगे, जो कि पैदल जा कर दुल्हन को लाएंगे। इसके बाद परिवार के लोग दूल्हे के साथ रवाना हुए इनमें बच्चे भी थे।
रुद्रप्रयाग के मक्कू मठ गांव निवासी रजनीश कुमार की बारात जिले के ही त्रिवुगीनारायण गांव गई।
दूल्हे के भाई आशीष ने बताया कि इससे पहले 2002 में इसी तरह की एक शादी हुई थी, जिसके बाद अब ऐसी शादी हो रही है। आशीष का कहना है कि दोनों ही बारात सेना के जवानों की रही। उन्होंने कहा कि सभी बाराती परेशानियों को भूलकर दुल्हन लेने के लिए गए। उन्होंने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा भी रास्ते भर में बर्फ खेलते हुए गया।