लागोस। नाइजीरिया में शनिवार को क्रिसमस उत्सव के दो कार्यक्रमों में उपहार एवं खाद्य सामग्री वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। दोनों हादसों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि राजधानी अबुजा में होली ट्रिनिटी कैथलिक चर्च द्वारा वितरित किए जा रहे उपहारों को लेने की होड़ के कारण भगदड़ मच गई। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इससे पहले, दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर में एक व्यक्ति द्वारा भोजन और उपहार वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान भीड़ में भगदड़ गच गई। पुलिस ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने 20 लोगों की मौत की सूचना दी है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।