लखनऊ । प्रिया सिंह
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 67 एकड़ के भूखंड पर भव्य राममंदिर का मॉडल देश-विदेश के 21 अभियंताओं के दल बनाएगा। यह दल कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर ही इस मंदिर का मॉडल भी तैयार करेगा। मॉडल 15 दिनों में बन कर तैयार हो जाएगा।
गौरतलब है कि मॉडल निर्माण से पूर्व अभियंताओं की एक बैठक शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के साथ तीन से चार दिनों की भीतर होगी। काशी के केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ में प्रतीक शिलान्यास समारोह के उपरांत शंकराचार्य महाराज के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि अभियंता दल के कुछ प्रमुख सदस्य अंकोरवाट मंदिर का अवलोकन और अध्ययन कर लौट आए हैं। हम अंकोरवाट के मंदिर से बड़ा मंदिर बनाने का दावा तो नहीं करते, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर की भव्यता कम नहीं होगी। उन्होंने बताया कि काशी के अभियंता आदित्य गुप्ता के संयोजन में गठित 21 सदस्यों वाले दल में दो विदेशी भी हैं। बाकी इंजीनियर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, चेन्नाई, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हैं।