सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की राबर्ट्सगंज ब्लाक सभागार बुधवार को हुई बैठक में 18.32 करोड़ की कार्य योजना प्रस्तावित हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने 25 लाभार्थियों को आवास की चाभी भी सौपी।
क्षेत्र पंचायत राबर्ट्सगंज की बैठक में सबसे पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के 25 लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने चाभी प्रदान की। इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, पीएम व सीएम आवास आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। वही क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया। इस दौरान सड़क, नाली व स्ट्रीट लाइट के साथ ही गांव में साफ सफाई का मुद्दा छाया रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बारी बारी से अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव प्रमुख के समक्ष रखा। ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि ब्लाक के सभी क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य कराया जाएगा। सभी को सम्मान दिया जाएगा। जल्द ही कार्य योजना तैयार कर विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस दौरान कुल 18.32 करोड़ रुपये की कार्य योजना प्रस्तावित की गई। इसके बाद बैठक का समापन हुआ। इस मौके पर बीडीओ नीरज कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत कृपा शंकर शुक्ल, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे।