उत्तर प्रदेश मेंपहली बार आवारा मवेशियों को बंद करने पर 16 किसानों को जेल भेज दिया गया। प्रदेश में इस तरह की पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। कानपुर की घाटमपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद 16 किसानों को जेल भेज दिया गया। किसानों ने मवेशियों की धमाचौकड़ी से तंग होकर एएनएम सेंटर में बंद कर दिया था।
घाटमपुर के मोमिनपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनका पूरा गांव घूम रहे आवारा मवेशियों से तंग है रविवार सुबह भी गांव में मवेशियों का झुंड खेतों में घुस गया तो ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मवेशियों को एएनएम सेंटर में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों को एएनएम सेंटर से मुक्त कराने के बाद गांव में रहने वाले किसान किशन लाल, संतोष कुमार, रामपाल, रामप्रताप, छत्तर, रामचन्द्र, छोटे, कुड़ाहादीन, संदीप सिंह, अखिलेश, रामचन्द्र, रामकरण और अब्दुल कलाम समेत 16 किसानों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। घाटमपुर इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से सभी किसानों को जेल भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने रोक के बावजूद आवारा मवेशियों को सरकारी संस्थान में बंद किया गया था। इसके चलते सभी पर शांत भंग समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई। कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर सभी को जेल भेज दिया गया।