सिंगापुर। सिंगापुर में एक भारतवंशी को कोर्ट ने 13 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 12 कोड़ों की सजा देने का आदेश दिया है। भारतीय मूल के इस आरोपी व्यक्ति (31) पर एक नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने और बलात्कार की कोशिश करने का आरोप था।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगापुर के मिनी मार्ट में काम करने वाला उदयकुमार दक्षिणमूर्ति एक 12 वर्षीय बच्ची को तोहफे दिया करता था और उसे अपनी पत्नी बुलाता था। आरोप है कि आरोपी युवक ने बच्ची को कुछ इस प्रकार से तैयार किया कि वह अपनी मर्जी से यौन कृत्यों में आरोपी का साथ दे। बताया रहा है कि आरोपी युवक और नाबालिग बच्ची के बीच यह सब तीन महीने तक चलता रहा। इसका खुलासा होने पर सिंगापुर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर
आरोपी दक्षिणमूर्ति ने स्वीकार किया कि 2016 और दिसंबर 2016 के बीच उसने बच्ची के साथ दो बार यौन संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। दूसरी बार भी नाकाम रहने के बाद उसने बच्ची को 50 सिंगापुर डॉलर दिए और उनका रिश्ता एकतरफा तौर पर खत्म कर लिया। उसने बच्ची को आगे मिनी मार्ट से मुफ्त में चीजें देने से भी मना कर दिया।