लाहौर।
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर यूट्यूब के लिए वीडियो बना रही युवती से छेड़छाड़ में 126 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूबर युवती के कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि लाहौर में 14 अगस्त को मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर स्वतंत्रता दिवस मना रहे सैकड़ों युवाओं ने यूट्यूबर युवती से छेड़छाड़ की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लाहौर में हड़कंप मच गया। वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का वीडियो बनाने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर के पास आजादी चौक पर गए थे। पीड़िता ने कहा कि जब हम वीडियो शूट कर रहे थे तब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे छेड़ना शुरू कर दिया। उनकी संख्या बढ़ती गई। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में उछाला। यह करीब ढाई घंटे तक चला। बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे बचाया।